Thursday, April 18, 2019

जाने कैसे करे सोने में निवेश- कौन से विकल्प हैं बेहतर

हमारे यहाँ सदियों से सोना निवेश के लिए पहली पसंद है | सोने में निवेश करने के कई जरिये है लेकिन इसके कई फायदे और नुकसान भी है जिसे जानना हमारे लिए बहुत जरुरी है|



गहने
बहुत समय से सोने के गहनों को पूंजी जमा करने का आसान जरिया समझा जाता रहा है। लेकिन, बेचते वक़्त गहनों की कीमतों से गढ़ाई शुल्क कम किया जाता है, जिससे सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का पूरा फायदा नहीं मिल पाता है और सोने के गहने के साथ चोरी होने का बहुत बड़ा जोखिम जुड़ा हुआ है।

गोल्ड बार


गोल्ड बार खरीदने के लिए काफी ज्यादा पूंजी की ज़रूरत होती है, क्युकी कम वजन के गोल्ड बार नहीं मिलते है  गोल्ड बार खरीदते-बेचते वक्त प्रीमियम और डिस्काउंट काफी कम होता है। साथ ही चोरी  जोखिम भी हो रहता ही है


सही पसंद है गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए आपको सिर्फ डीमैट अकाउंड चाहिए होता है गोल्ड  ईटीसी में चोरी का खतरा नहीं होता है। साथ ही, निवेश के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं होती है और एसआईपी का भी विकल्प मौजूद होता है। लेकिन, गोल्ड ईटीएफ में लिक्विडिटी कम होने के साथ-साथ ट्रैंजैक्शन फीस, सालाना फीस जैसे खर्चे होते हैं।

सोने का खनन करने वाली कंपनियों में निवेश

सोने में निवेश करने का ये एक नया जरिया है। इसमें चोरी का जोखिम नहीं है और निवेश के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं है। लेकिन, निवेशकों को किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच-परख करनी चाहिए। जानकारी के अभाव में निवेशकों के लिए ये थोड़ा मुश्किल है

अगर आप गोल्ड में निवेश करने जैसे प्लान पर विचार कर रहे है तो जुड़िये StarIndia मार्केट रिसर्च से आज ही कॉल या whatsapp करे 6262029392. हमारी वेबसाइट विजिट करे www.starindiaresearch.com

No comments:

Post a Comment