Monday, April 15, 2019

आइये जानते है किन आदतों से हो रहा है आपको लॉस

हम जब भी निवेश करते है तो हमें लगता है कि हम बहुत सोच-समझकर निवेश कर रहे हैं। यानि हमें लगता है कि हमने उस फैसले के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलुओं को समझ लिया है।

सिर्फ रिटर्न पर फोकस करने वाले निवेशक

इस तरह के निवेशक सिर्फ निवेश से मिलने वाले रिटर्न पर फोकस करते है, ऐसे में उनका ध्यान शेयर चुनने की प्रक्रिया पर नहीं जाता। वह शेयर के परफॉर्मेंस पर ही धयान देते है न की कंपनी की फाइनेंशियल्स की पड़ताल करते है ऐसे मैं गलत शेयर चुनने की आशंका ज्यादा रहती |

रिसर्च ही रिसर्च

कुछ लोग महीनो तक रिसर्च करते हैं तब तक निवेश करने का सही समय जा चूका होता है और उस शेयर के हालात बदल चुके होते हैं।


अगर आप भी ऐसे निवेशक हैं तो जरूरी है कि आप अपना दिमाग खोलकर रखें और देर होने से पहले निवेश करके मुनाफा बना लें।

StarIndia Market Research एक ऐसे फर्म है जो सहायता करती है आपकी इन्वेस्टमेंट को सही समय पर निवेश करवाने मैं और उस निवेश से मुनाफा करवाने मैं तो आज ही StarIndia Market Research से जुड़े. 




No comments:

Post a Comment